सरकार ने हाल ही में Bank Of Baroda, Vijaya bank तथा Dena Bank के विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी प्रदान कर दी है, अब इस विलय के प्रस्ताव पर तीनों बैंको के बोर्ड में इस पर चर्चा होगी. और सभी बैंक के बोर्ड इस प्रस्ताव को हरी झण्डी दिखाने की औपचारिकता निभाएंगे. आपको बता दें इन तीनों बैंको के विलय से बनने वाला बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. जिसके पास 14.82 लाख करोड़ का बिज़नेस होगा.
No comments:
Post a Comment