Monday, October 8, 2018

क्या वास्तव में सरकार सही रास्ते पर है.?

सरकार के बैंको के विलय की नीति तात्कालिक स्तर पर कुछ राहत जरूर दे सकती है. लेकिन लम्बे समय में सरकार की यह नीति कारगर साबित होती नही दिख रही है. वर्तमान समय मे नए डिपॉजिट का 70% प्राइवेट बैंको के पास है. नए लोन का भी80% हिस्सा आज प्राइवेट बैंको के पास ही है. जबकि नेटवर्क के मामले में प्राइवेट बैंक सरकारी बैंकों से बहुत पीछे हैं. फिर आखिर क्यों सरकारी बैंक प्राइवेट बैंको से इतना पिछड़ रहें हैं??

No comments:

Post a Comment

IBPS RRB 2018 Officer Scale I, II & III result declared Exam held on 30th September 2018

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) has declared the result of IBPS RRB mains exam for Officers Scale I, II, III. The mains exa...