देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, Bank of Baroda (BOB) के चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। वेंकटेशन कहा है, कि मोदी सरकार की कड़ी नीतियों की वजह से बैंकिंग सेक्टर खत्म होता जा रहा है। बॉब के चेयरमैन का कहना है, कि सरकार की कड़ी नीतियों की वजह से सरकारी बैंकों के सामने नए निवेशकों को लुभाने और बुरे वित्तीय हालातों से निकलना मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि इस समय सरकारी बैंकों को एकजुट होने की जरूरत है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो बैंकिंग सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी। वेंकटेशन का कहना है कि इस समय कमजोर बैंकों का विलय करने के बजाए खुद को मजबूत करने की आवश्यकता है। आपकोबता दें कि रवि वेंकटेशन अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment